26.2 C
Raipur
Sunday, July 20, 2025

IPL 2025: रिटेंशन पॉलिसी पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने अचानक लिया ये फैसला

Must read

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में हुआ था, इस बार 18वां सीजन होना है. इस बार मेगा ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा? इस पर अगले 24 घंटों में फैसला आ सकता है.

आईपीएल 2025 की तैयारी तेज है. इस बार ऑक्शन होना है. जिसे लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. इस बीच रिटेंशन पॉलिसी पर बड़ा अपडेट आया है. अगले 24 घंटों में रिटेंशन नियमों को लेकर बड़ी खबर सामने आने की उम्मीद है, क्योंकि गवर्निंग काउंसिल की आज बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों में या फिर आज (शनिवार) ही रिटेशन नियमों का ऐलान हो सकते हैं.

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार (28 सितंबर) को सुबह 11:30 बजे बेंगलुरु के फोर सीजन्स होटल में होगी. यह मीटिंग अचानक बुलाकी गई है. इसके बैठक के लिए शुक्रवार शाम को ही नोटिस जारी किए गए थे. हालांकि माना जा रहा है कि रिटेंशन का फैसला रविवार को बेंगलुरु में होने वाली जनरल बॉडी की बैठक के बाद सार्वजनिक किया जाएगा.

गवर्निंग काउंसिल की बैठक में खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या के अलावा, मेगा-नीलामी की तारीख और वेन्यू पर भी फैसला होना है. कहा जा रहा है कि मेगा ऑक्शन इसी साल नवंबर के अंत में हो सकता है. नीलामी किसी खाड़ी देश में आयोजित की जा सकती है. सऊदी अरब भी नीलामी की मेजबानी के लिए इच्छुक है, और अगर गवर्निंग काउंसिल सहमत होती है, तो यह रियाद में भी हो सकती है.

दरअसल, बीसीसीआई ने जुलाई के अंत में IPL टीम मालिकों के साथ बैठक की थी, जिसमें रिटेंशन सहित लीग से संबंधित कई मामलों पर चर्चा की गई थी. उस मीटिंग में टीम मालिकों की प्रतिक्रिया भी ली गी थी, जिसके बाद से ही रिटेंशन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई 5-6 के बीच खिलाड़ियों की संख्या पर सहमत हो सकता है, जिसमें आरटीएम विकल्प भी शामिल है. अब तक IPL में 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम था, जिसमें इस बार बड़ा बदलाव होने की संभावना है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article