भारत में प्रमुख त्योहारों पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होता। लेकिन हर साल दीवाली पर स्टॉक मार्केट में खास मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। इस साल भी दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को खास मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इसका मकसद है कि निवेशकों पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। और वाकई में शेयर बाजार मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है।
- पिछली दीवाली के 62 हजार से बढ़कर 80 हजार को पार कर गया बीएसई सूचकांक।
- इक्विटी म्यूचुअल फंड ने तो पिछले एक साल में 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया।
- 18 करोड़ लोगों के पास है डीमैट खाता, 69 प्रतिशत निवेशक 40 साल से कम उम्र के।
दीवाली पर निवेशक शुभ मुहूर्त में बाजार में ट्रेडिंग करते हैं, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। वाकई में बाजार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है। पिछली दीवाली से लेकर अब तक बाजार में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिख रही है। सेंसेक्स 62,000 से 80,000 अंक को पार कर गया है।
वहीं, इक्विटी म्यूचुअल फंड ने तो पिछले एक साल में 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। एचडीएफसी डिफेंस फंड और एलआईसी एमएफ इन्फ्रा फंड ने तो पिछले एक साल में क्रमश: 73 और 65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।