17.6 C
Raipur
Wednesday, January 14, 2026

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने की गहन तलाशी

Must read

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार देर रात पाकिस्तान का ड्रोन दिखाई देने की खबर से सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई है। बीएसएफ (BSF) के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि को देखते ही अलर्ट जारी किया और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में कुछ दूरी तक मंडराता हुआ देखा गया। जवानों ने तुरंत फायरिंग कर उसे खदेड़ने की कोशिश की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सीमा क्षेत्र में कम्बिंग ऑपरेशन चलाया और संभावित ड्रॉप ज़ोन की तलाश की। हालांकि अभी तक ड्रोन से कोई संदिग्ध वस्तु गिराए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देश की ओर से ड्रोन गतिविधियाँ बढ़ना चिंता का विषय है और ऐसे प्रयासों का उद्देश्य हथियार, नशीले पदार्थ या निगरानी हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां इस प्रकार की हर हरकत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सांबा सेक्टर में पिछले कुछ महीनों में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते सुरक्षा बलों ने सीमा पर निगरानी और भी कड़ी कर दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article