28.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

Jewel Thief: करीना के मर्डर को छुपाने के बाद सैफ के साथ मिलकर हीरा चुराएंगे Jaideep Ahlawat, पढ़ें कहानी

Must read

फिल्मी किरदारों की जरूरत के हिसाब से खुद को उस रूप में डालना चुनिंदा स्टार्स को ही आता है। इन सितारों की लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी शामिल हैं, जो अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। जानलेवा हमले के बाद एक्टर अब रिकवर कर रहे हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग ओटीटी फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया। इस इवेंट में सैफ को भी देखा गया।

ज्वेल थीफ फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही सैफ अली खान टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। प्रशंसक उनकी फिल्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाना चाहते हैं। टीजर में देखने को मिला कि एक्टर एक चोर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसकी नजर उसके टारगेट पर होती है। इसमें उनके साथ पाताल लोक सीरीज के लिए मशहूर अभिनेता जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। टीजर में भी दोनों के बीच रोचक बातचीत सुनने को मिली।

फिल्म की कहानी के बारे में क्या जानकारी सामने आई है?

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च इवेंट रखा। इसमें सैफ अली खान भी हमला होने के बाद पहली बार नजर आए। इवेंट में उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टीजर जारी करते हुए कहानी के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी गई। ज्वेल थीफ फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक शक्तिशाली अपराधी ने ज्वेल चोर को दुनिया के सबसे मायावी हीरे ‘द अफ्रीकन रेड सन’ को चुराने के लिए काम पर रखा है।

इसके लिए उसने डकैती की एक बड़ी योजना बनाई, जो बाद में खतरनाक होती जाती है। बता दें कि फिल्म में अराजकता, सस्पेंस और अप्रत्याशित गठबंधन सामने आते हैं, जो इसे धोखे और विश्वासघात का एक घातक खेल बनाने का काम करते हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सैफ अली खान ने बताया कि वह लंबे समय से हाइस्ट पर फिल्म करना चाहते थे। जयदीप की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा, मुझे इससे बेहतर को-स्टार नहीं मिल सकता है। मैं इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।

कब रिलीज होगी ज्वेल थीफ फिल्म?

सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ की आधिकारिक रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, इतना जरूर साफ कर दिया गया है कि इसे जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article