17.3 C
Raipur
Sunday, December 22, 2024

Jio के किफायती प्लान में मिलती है 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल-डेटा, फिर भी कम ही लोगों की पड़ती है नजर

Must read

Jio अपने ग्राहकों को ढेरों प्लान ऑफर करता है। ये सभी प्लान ग्राहकों की अलग-अलग जरूरत के हिसाब से दिए जाते हैं। कुछ प्लान ज्यादा वैलिडिटी के साथ आते हैं तो कुछ में डेटा को ज्यादा दिया जाता है। हालांकि, अगर आप जियो के किसी ऐसे प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं जहां आपको लगभग सालभर की वैलिडिटी मिल जाए और आपको ज्यादा पैसे भी न खर्च करने पड़े। तो हम आपको यहां जियो के ऐसे ही प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। काफी लोगों की इस पर नजर भी नहीं पड़ती।

दरअसल हम यहां ग्राहकों को जियो के 1,899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। ये प्लान कंपनी की साइट पर Value केटैगरी के अंदर आपको मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। यानी पूरे एक साल तो नहीं लेकिन उससे थोड़ी कम वैलिडिटी आपको जरूर इसमें मिलेगी।

इतनी वैलिडिटी के अलावा ग्राहकों को फोन पर टोटल 24GB डेटा भी दिया जाता है। हालांकि, इस लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। यानी एक तरह से अनलिमिटेड डेटा ग्राहकों को इस प्लान में दिया जाता है।

इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को टोटल 3600 SMS भी दिए जाते हैं। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा ग्राहकों को इस प्लान में मिलता है। इसमें ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी दिया जाता है। हालांकि, JioCinema premium सब्सक्रिप्शन इसमें शामिल नहीं होता।

यानी जियो के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को किफायती कीमत पर लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल्स मुख्य रूप से दिए जाते हैं। साथ ही इसमें इमरजेंसी के लिए 24GB डेटा और 3600 SMS मिलते हैं। ऐसे में ये प्लान उनके लिए बेहतर है जो Wi-Fi में रहते हैं, जिन्हें मोबाइल डेटा का एक्सेस जरूरी नहीं रहता। साथ ही ग्राहक इस प्लान को सेकेंडरी सिम के लिए भी अपना सकते हैं।

अगर आप पूरे एक साल की वैलिडिटी और डेली डेटा वाला कोई प्लान खरीदना चाहते हैं। तो 3,599 रुपये वाले प्लान को खरीद सकते हैं। ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी, रोज 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS ऑफर करता है। साथ ही इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी दिया जाता है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article