15.8 C
Raipur
Saturday, November 22, 2025

कोरबा कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा बैठक, लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश

Must read

कोरबा : कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा (टी.एल.) बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए।

विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की

कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में जारी विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू रखने के निर्देश

बैठक में जिले में चल रही धान खरीदी प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री वसंत ने निर्देशित किया कि किसानों का टोकन कटने के बाद उनसे समय पर धान की खरीदी अवश्य की जाए। नवनियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए। कम्प्यूटर प्रविष्टि सही एवं त्रुटिरहित हो। धान खरीदी में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने तथा खरीदी कार्य को निर्बाध रूप से संचालित करने पर भी जोर दिया।

वनांचल क्षेत्रों की अधोसंरचना परियोजनाओं में प्राथमिकता देने के निर्देश

कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्रों में संचालित अधोसंरचना विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को इन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। रेलवे, पावर प्लांट, एनएच एवं अन्य मेगा परियोजनाओं से संबंधित अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि राज्य स्तर पर इनकी सतत समीक्षा की जाती है, इसलिए कार्यों को प्राथमिकता से समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

रेडी-टू-ईट उत्पादन एवं पीएम सूर्यघर योजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को रेडी-टू-ईट उत्पादन मशीन की स्थापना कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों में स्थापित किए जा रहे सोलर सिस्टम की जानकारी लेते हुए उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि डीएमएफ से प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने सीएसआर मद अंतर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों हेतु पीडब्ल्यूडी को शीघ्र टेंडर जारी करने तथा अन्य निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।

वसूली प्रकरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी निर्देश

कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को विगत कार्यकाल के वसूली प्रकरणों में कार्रवाई कर प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्यालयों में युक्तिकरण के पश्चात जॉइन करने वाले शिक्षकों की जानकारी ली तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में वेटिंग लिस्ट के आधार पर नियुक्ति करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र स्थल निरीक्षण, सुतर्रा मार्ग की मरम्मत, जुराली एनएच मार्ग तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में स्व-सहायता समूह अनुपयोगी सामग्री से निर्मित डायरी-नोटपैड एवं स्टेशनरी सामग्री के प्रदर्शन के पश्चात समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कलेक्टर श्री वसंत ने ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में पहल करने और समूह को प्रोत्साहित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनगणना कार्यों के लिए नगरीय निकायों को मास्टर ट्रेनर्स के नाम प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत, कोरबा डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा का टाइम टेबल

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article