कोरबा : जिले की दीपका खदान में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान निलेश पटेल (25 वर्ष) निवासी बुड़गहन (बलौदा) के रूप में हुई है।
निलेश एसईसीएल दीपका खदान में नियोजित एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था और रोजाना की तरह अपनी बाइक (CG-11-AT-1005) से घर लौट रहा था। इस दौरान इरेक्शन यार्ड के सामने से गुजर रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक वाहन के नीचे आ गया, जिससे सिर कुचल जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
Read also: 11 Nov 2025 Rashifal: मंगलवार को इन 3 राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की विशेष कृपा, पढ़ें दैनिक राशिफल








