25.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट हुई लीक, S25 सीरीज का चौथा मॉडल इस दिन हो सकता है पेश

Must read

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 Edge आने वाले हफ्तों में लॉन्च होगा और ये कंपनी की गैलेक्सी S25 सीरीज का सबसे पतला मॉडल होगा। ये जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है। साउथ कोरियन कंपनी ने जनवरी में सैमसंग गैलेक्सी S25 लाइनअप लॉन्च करते वक्त चौथे मॉडल के आने का टीजर दिया था और ये स्मार्टफोन लॉन्च के एक महीने बाद खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। सैमसंग, गैलेक्सी S25 एज की लिमिटेड यूनिट्स प्रोड्यूस करने की योजना बना रहा है। इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित लॉन्च डेट

इंडस्ट्री सोर्सेज़ के हवाले से, सियोल इकोनॉमिक डेली (कोरियन में) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 एज 16 अप्रैल को लॉन्च होगा। पब्लिकेशन के मुताबिक, ये हैंडसेट एक अपकमिंग ऑनलाइन गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S25 एज मई में चुनिंदा मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा और ये हैंडसेट ब्लैक, लाइट ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग शुरू में इस डिवाइस की 40,000 यूनिट्स प्रोड्यूस करेगा, जो स्मार्टफोन मेकर के टोटल प्रोडक्शन वॉल्यूम का 1 प्रतिशत से भी कम है।

Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज में कस्टम Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर होगा, जो गैलेक्सी S25 सीरीज के बाकी तीन मॉडल्स में भी है। इस स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले होने की उम्मीद है (पहले के ‘एज’ हैंडसेट्स से अलग) और इसकी थिकनेस 6.4mm होगी।

सैमसंग ने साल के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी S25 एज को टीज किया था। तब इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया था। कहा जा रहा है कि इसमें 200-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा होगा।

इस स्मार्टफोन में 3,900mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद है, जो रेगुलर सैमसंग गैलेक्सी S25 मॉडल की बैटरी से थोड़ी छोटी है। अगर लीक हुई लॉन्च डेट सही है, तो इसके संभावित डेब्यू से पहले आने वाले हफ्तों में गैलेक्सी S25 एज के बारे में और डिटेल्स सामने आ सकती हैं। लॉन्च के बाद ये फोन स्लिम हैंडसेट की डिमांड करने वाले यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article