21.2 C
Raipur
Monday, October 13, 2025

LG Electronics IPO Allotment 2025: आज जारी होगी लिस्ट, जानें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस और लेटेस्ट GMP अपडेट

Must read

LG Electronics IPO GMP Update: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO की बोली प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेयरों का अलॉटमेंट आज होगा और लिस्टिंग की संभावना 14 अक्टूबर को है।

IPO Allotment चेक करें

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ का अलॉटमेंट आज होने वाला है। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ₹11,607 करोड़ के इस मेगा आईपीओ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सब्सक्रिप्शन विंडो के आखिरी दिन यानी 9 अक्टूबर को इसे ₹4.39 लाख करोड़ के बिड मिले। यह आंकड़ा 2024 में आए बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO (₹3.2 लाख करोड़ बिड) से कहीं ज्यादा है।

यह आईपीओ साल 2025 का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ रहा। इसे कुल 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ₹10,000 करोड़ से बड़े आईपीओ में यह साल 2008 के रिलायंस पावर IPO के बाद सबसे ज्यादा बोली पाने वाला ऑफर बन गया। अब आज यह तय होगा कि किसे इसके शेयर अलॉट हुए हैं और किसे नहीं।

कैसे चेक करें LG Electronics IPO Allotment Status?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के दो तरीके हैं –

पहला तरीका (Registrar MUFG Intime India की वेबसाइट से)

  • वेबसाइट खोलें: in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
  • ड्रॉपडाउन में LG Electronics IPO सेलेक्ट करें
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर दर्ज करें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा

दूसरा तरीका (BSE की वेबसाइट से)

  • वेबसाइट खोलें: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • Issue Type में Equity सेलेक्ट करें
  • Issue Name में LG Electronics चुनें
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर डालकर सबमिट करें
  • अब स्क्रीन पर पता चल जाएगा कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं

कब होगी LG Electronics IPO Listing?

जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनकी रकम वापस कर दी जाएगी। रिफंड और शेयरों का क्रेडिट 13 अक्टूबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। स्टॉक की लिस्टिंग 14 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार में हो सकती है।

क्या चल रहा है LG Electronics IPO GMP?

ग्रे मार्केट में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

GMP (Grey Market Premium): ₹386

IPO Price Band: ₹1140

अनुमानित लिस्टिंग प्राइस: ₹1526

संभावित मुनाफा: लगभग 33.86% प्रति शेयर

इस तरह, LG Electronics IPO 2025 निवेशकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बना हुआ है। सबकी नजरें अब 14 अक्टूबर की लिस्टिंग पर हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article