London Ranked World’s No.1 City: दुनिया के बेहतरीन शहरों की 2025-26 की ग्लोबल रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें लंदन ने एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 शहर का खिताब अपने नाम कर लिया है। संस्कृति, नौकरी के अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा, शिक्षा और ग्लोबल कनेक्टिविटी जैसे कई मानकों पर लंदन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वहीं, भारत की ओर से दिल्ली और मुंबई इस सूची में शामिल हुए हैं, लेकिन टॉप-20 में कोई भारतीय शहर जगह नहीं बना सका। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की रैंकिंग 37वीं और दिल्ली की 52वीं रही है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा सुधार है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के शहरों में विकास, स्टार्टअप इकोनॉमी और इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से मजबूत हो रहा है, और आने वाले वर्षों में भारतीय शहर ग्लोबल टॉप-20 में जगह बना सकते हैं।








