15.5 C
Raipur
Thursday, January 22, 2026

बॉक्स ऑफिस पर होगा मैडॉक फिल्म्स का कब्जा! Stree 3 समेत इन 7 मूवीज की रिलीज डेट पर लगी मुहर

Must read

बीते साल आई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 की बंपर सफलता के बाद हिंदी सिनेमा में निर्माता दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स का कद काफी ऊंचा हो गया है। फैंस इस बैनर तले बनने वाली फिल्मों के लेकर काफी बेताब हैं। इस बीच न्यू ईयर के खास अवसर पर मैडॉक फिल्म्स ने सिनेप्रेमियों को एक नई सौगात दे दी है और आने वाले 3 सालों में अपकमिंग मूवीज की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से मोस्ट अवेटेड फिल्मों के नाम शामिल हैं।

- Advertisement -

जिस तरह से 2024 में स्त्री 2 ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए हिंदी सिनेमा में कामयाबी का एक नया अध्याय लिखा है, ठीक उसी तरह से आने वाले समय में भी मैडॉक फिल्म्स इतिहास को दोहराता हुआ नजर आ सकता है। 2 जनवरी को अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट सोशल मीडिया पर जारी की गई है,

जिनमें उनकी रिलीज डेट भी फाइनल है।  इस तरह से दिनेश विजान की तरफ से मनोरंजन जगत में एक बड़ी घोषणा कर दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ये सभी फिल्में नए कीर्तिमान रचते हुए नजर आएंगी।

जिस तरह से हॉलीवुड में मार्वल यूनिवर्स ने सभी सुपरहीरो फिल्मों को मिलाकर एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर और एवेंजर्स एंडगेम को तैयार किया था। ठीक उसी तरह से  फिल्म्स के जरिए नई प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध में दर्शकों को उनकी बाकी सभी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों का फाइनल निष्कर्ष देखने को मिलेगा। कहा जा सकता है कि थामा, स्त्री, भेड़िया और मुंज्या एक साथ नजर आ सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -

Latest article