23.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

माओवादी संगठन को बड़ा झटका: बटालियन-1 का कमांडर बारसे देवा सरेंडर की तैयारी में, 40 नक्सली तेलंगाना पहुंचे

Must read

बस्तर : नक्सल मोर्चे से बड़ी खबर सामने आई है। माओवादी संगठन की बटालियन नंबर-1 का कमांडर बारसे देवा तेलंगाना में आत्मसमर्पण करने जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बारसे देवा के साथ लगभग 40 माओवादी नेशनल पार्क क्षेत्र से सरेंडर के उद्देश्य से तेलंगाना पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि बारसे देवा सहित सभी माओवादी तेलंगाना के डीजीपी के समक्ष सरेंडर करेंगे।

High Speed Trial Track: राजस्थान में बनेगा देश का पहला हाई स्पीड ट्रायल ट्रैक, 230 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

तेलंगाना पुलिस अगले एक-दो दिनों में बारसे देवा और अन्य माओवादियों को औपचारिक रूप से पेश कर सकती है। यह आत्मसमर्पण की खबर केंद्र और राज्य सरकार के उस संकल्प की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसके तहत मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article