22.1 C
Raipur
Thursday, December 26, 2024

Malaika Arora ने बेटे अपने Arhaan Khan को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की ‘बेबी बॉय’ के बचपन की फोटोज …

Must read

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) आज 22 साल के हो गए हैं. इस खास दिन में नाम ने अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने बच्चे के लिए एक प्यारा संदेश भी पोस्ट किया.बता दें कि बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) को विश करने के लिए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. पहली तस्वीर में, अरहान ने अपनी माँ को पकड़ रखा था और अरहान ने उसे कसकर गले लगा लिया. मां-बेटे की जोड़ी कैमरे को देखकर खूब मुस्कुराई.

उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी थी, जबकि छोटे अरहान ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई थी. दूसरी तस्वीर हाल ही की लग रही थी और इसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)-अरहान खान (Arhaan Khan) ने विंटर वियर पहना था और पार्क में घूमते नजर आ रहे थे. अगला कोलाज अरहान का था जो तैरने की कोशिश कर रहा था और मलाइका ने उसे अपनी बाहों में पकड़ रखा था. अंतिम तस्वीर में वह एक कुत्ते को पकड़े हुए थे.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने उसके लिए एक प्यारे संदेश लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे माय बेबी बॉय..माँ तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती है @iamarhaanखान”.

बता दें कि अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म 2002 में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaz Khan) के घर हुआ था. दोनों ने 1998 में शादी की और 2017 में तलाक ले लिया. 2017 में तलाक के बाद से वे अपने बेटे अरहान का सह-पालन कर रहे हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article