28.4 C
Raipur
Friday, March 14, 2025

सिनेमा में नाम कमाने आया था Manoj Kumar का छोटा भाई, 4 फिल्मों के बाद ही अचानक हो गया था गायब

Must read

मनोज कुमार ने फिल्मी जगत में कामयाबी की एक बड़ी विरासत बनाई है। जिसकी छाप लंबे अरसे तक कायम रहेगी। एक अभिनेता और निर्देशक के तौर पर मनोज ने कई बड़ी हिट मूवीज दी हैं, जिनके लिए उनकी सराहना की जाती है। लेकिन क्या आपको इस बात का जानकारी है कि मनोज कुमार की तरह उनके छोटे भाई ने भी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत अजमाई थी।

पर महज 4 मूवीज करने के बाद ही वह सिनेमा जगत से दूर हो गए। ऐसे में आइए जानते हैं कि मनोज का छोटा भाई कौन है और वह किन-किन फिल्मों में नजर आया।

मनोज कुमार कुमार का छोटा भाई कौन

10 साल की उम्र में देश के विभाजन के बाद मनोज कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे। लंबे समय तक वह यहां रिफ्यूजी टेंट में रहे और इस दौरान उनके साथ छोटा भाई भी मौजूद रहा, जिसका नाम राजीव गोस्वामी था। दरअसल मनोज का असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी है। हालांकि, स्क्रीन नेम के तौर पर उन्होंने मनोज नाम रखा।

मनोज कुमार ने सिनेमा जगत में अपनी धाक जमाई। बड़े भाई के साये में राजीव ने भी ये प्लान किया कि वह फिल्मी जगत में नाम कमाएंगे। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म पेंटर बाबू के जरिए डेब्यू किया।

1981 में आई इस मूवी में राजीव उस वक्त की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ नजर आए थे। हालांकि उनकी ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। राजीव गोस्वामी की अन्य फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-

  • कलयुग और रामायण (1987)
  • क्लर्क (1989)
  • देशवासी (1991)

मालूम हो कि बतौर एक्ट्रेस राजीव का करियर नहीं चला और उनकी ये चारों फिल्में फ्लॉप रहीं।

राजीव ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड

फिल्मों में मिली लगातर असफलता के बाद राजीव गोस्वामी पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया। जिससे आहत होकर उन्होंन बॉलीवुड छोड़ने के फैसला लिया और इसके बाद फिर कभी वह किसी भी मूवी में नहीं नजर आए। बड़े भाई मनोज कुमार का सिनेमा जगत का दिग्गज सुुपरस्टार होना भी उनके करियर को नहीं बचा सका।

बता दें कि राजीव आज चकाचौंध की दुनिया से दूर अपने परिवार के साथ आम जिंदगी जी रहे हैं। वह इस समय एक एक्टिविस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं और जीवन यापन कर रहे हैं।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article