आज यानी 11 नवंबर को सोमवार का दिन है। सनातन धर्म में सोमवार का दिन महादेव को प्रिय है। मान्यता है कि सोमवार के दिन विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से जातक को मनचाहा वर मिलता है। साथ ही जीवन खुशहाल होता है आज कई शुभ योग भी बन रहे हैं तो चलिए पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि आज यानी 11 नवंबर को है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है। इस तिथि पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त के विषय में।