24.5 C
Raipur
Thursday, March 13, 2025

Maruti जल्द लॉन्च कर सकती है 7-सीटर Grand Vitara, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Must read

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में 7-सीटर SUV सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडलों को पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी भी अपनी Grand Vitara के 7-सीटर वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह SUV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है।

7-सीटर Grand Vitara की टेस्टिंग जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति की 7-सीटर Grand Vitara को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कंपनी के प्लांट के बाहर देखा गया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह गाड़ी मौजूदा Grand Vitara से बड़ी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इसका 7-सीटर वर्जन हो सकता है।

क्या हो सकते हैं संभावित फीचर्स?

  • बड़ा केबिन और अधिक स्पेस
  • प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस फीचर्स
  • मजबूत हाइब्रिड इंजन का विकल्प
  • अलॉय व्हील्स और स्टाइलिश लुक

कब होगी लॉन्च?

मारुति सुजुकी ने अभी तक 7-सीटर Grand Vitara की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 तक यह गाड़ी भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article