26.3 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

Maruti ने बढ़ाए Alto K10 के सेफ्टी फीचर, अब हर वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग

Must read

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने पर काम कर रही है। इसी के तहत कंपनी ने फरवरी 2025 में सिलेरियो और ब्रेजा में 6-एयरबैग सेफ्टी फीचर को बढ़ाया था। वहीं, अब कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली गाड़ियों में से एक Maruti Alto K10 को भी 6-एयरबैग के साथ अपडेट किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Alto K10 की कीमतों को भी बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कि Maruti Alto K10 किन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है और इसकी कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

Maruti Alto K10 के सेफ्टी फीचर्स

अब इसमें 6 एयरबैग को शामिल कर दिया गया है, जिससे यह अब पहले से ज्यादा सुरक्षित कार हो गई है। इसके अलावा Maruti Alto K10 के सेफ्टी सूट में  रियर पार्किंग सेंसर, सभी पीछे के यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, लगेज-रिटेंशन क्रॉसबार, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ आती है। इसके अलावा इसमें रियर डोर चाइल्ड लॉक, इंजन इम्मोबिलाइज़र, हाई स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीट बेल्ट प्रिटेंशनर और फ़ोर्स लिमिटर, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, हेडलैंप लेवलिंग और हाई माउंटेन स्टॉप लैंप भी दिया जाता हैं।
Maruti की यह ऐसी कार है, जिसकी बिक्री हर महीने हजारों यूनिट की होती है। मारुति के अनुसार, साल 2000 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से Alto K10 की बिक्री 4.6 मिलियन से ज्यादा मॉडल की बिक्री हो चुकी है। वहीं, जनवरी 2025 में 11,352 मॉडल की बिक्री हुई है, जो जो महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 6.54% का योगदान देती है।

कितनी बढ़ी Maruti Alto K10 की कीमत

Maruti Alto K10 की कीमत, एक्स-शोरुम(रुपयों में)
वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत कीमतों में अंतर
Standard 4.23 लाख 4.09 लाख 14 हजार
LXI 5.00 लाख 4.94 लाख 6 हजार
VXI 5.31 लाख 5.15 लाख 16 हजार
VXI+ 5.60 लाख 5.50 लाख 10 हजार
VXI AMT 5.81 लाख 5.65 लाख 16 हजार
LXI CNG 5.90 लाख 5.84 लाख 6 हजार
VXI+ AMT 6.10 लाख 6.00 लाख 10 हजार
VXI CNG 6.21 लाख 6.05 लाख 16 हजार
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article