30.1 C
Raipur
Tuesday, March 18, 2025

Mercedes-Benz लॉन्च करने जा रही नई कार, होगी स्पोर्ट्स और लक्जरी के परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Must read

नई दिल्ली। Mercedes-Benz भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च करने वाली है। यह स्पोर्ट्स और लक्जरी के परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली है। यह कोई और नहीं ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो चुकी Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series है। इसे कंपनी अब भारत में लॉन्च करने वाली है। आइए इसके लॉन्च होने से पहले उसकी 5 अहम बातों के बारे में जानते हैं, जो इसे बाकियों से अलग बनाते हैं।

1. डिजाइन

  • Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series को दो कलर ऑप्शन सफेद और लाल में लाया जा रहा है। इसके फ्रंट में प्रीमियम Maybach ग्रिल और बम्पर दिया गया है, जो इसे दमदार और शानदार लुक देते हैं। वहीं, यह लाल और काले ड्यूल-टोन कलर में यह स्पोर्ट्स कार और भी एक्सक्लूसिव लगती है। इसमें स्लीक और शार्प LED हेडलाइट्स दी गई है।
  • इसके साइड प्रोफाइल में 21 इंच के बड़े एलॉय व्हील्स को दिया गया है, जो Maybach कारों पर देखे गए डिजाइन के समान है। इसके पीछे की तरफ स्पोर्टी डिजाइन में LED टेल लाइट्स और क्रोम एलिमेंट्स के साथ डिफ्यूजर का इस्तेमाल किया गया है।

2. इंटीरियर और फीचर्स

  • इसमें स्पोर्टी इंटीरियर दिया गया है, जिसमें AMG के स्पेसिफिक एलिमेंट्स होते हैं। इसके स्टीयरिंग व्हील और अपहोल्स्ट्री में Maybach के साथ डिजाइन दिया गया है, जो इस स्पोर्ट्सकार में एक अनोखा लुक देते हैं।
  • इसमें 11.9 इंच की वर्टिकल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसमें प्रीमियम सॉफ्ट टच लेदर मटीरियल्स से सजे इसके इंटीरियर में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पावर सीट्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

3. पावरट्रेन

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series में 4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 585 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क करता है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह सिर्फ 4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

4. कीमत

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series की एक्स-शोरूम कीमत करीब 3 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, Porsche 911, Lotus Emira, और Audi RS e-tron GT जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा।

2 लाख की Down Payment में कितने की पड़ेगी Hyundai Creta, इतनी देनी होगी हर महीने EMI

5. स्पोर्ट्स और लग्जरी

इसे स्पोर्ट्स और लक्जरी कॉम्बिनेशन के साथ लेकर आया जा रहा है। यह लग्जरी इंटीरियर और एक शानदार एक्सटीरियर्स के साथ लॉन्च होगी। यह स्पोर्टीनेस और टॉप-नॉच लग्जरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन को पेश करती है। वहीं, यह लग्जरी इंटीरियर और दमदार पावरट्रेन के साथ एक बेहतरीन कार साबित हो सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article