24.1 C
Raipur
Friday, November 14, 2025

कट्टा, कैश, करप्शन के जंगलराज का डर कर गया काम, मोदी-नीतीश ने बार-बार कराया याद

Must read

जंगलराज’ वाले सत्ता में आने के लिए बेचैन हैं। इन लोगों को जनता की सेवा नहीं करनी, इन्हें जनता को कट्टा दिखाकर लूटना है। राजद का गाना चल रहा है, ‘मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में।’ यही इनका तौर-तरीका और प्लान है। जब राजद के लोगों से कोई भी सवाल पूछेंगे तो यही जवाब मिलेगा, ‘मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में। यही जंगलराज की आहट है। पीएम मोदी ने यह बयान 7 नवंबर को भभुआ की एक जनसभा में दिया था। आज, 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव ने राज्य में फिर एक बार एनडीए सरकार बनाने की कहानी लिख दी है।

नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली एनडीए ने इस बार बिहार चुनाव में 208 सीट जीतती नजर आ रही है। वहीं, चुनाव परिणामों ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दिया है। तेजस्वी यादव की पार्टी अपना पिछला प्रदर्शन बरकरार रखने में भी नाकामयाब रही। एनडीए के इस दमदार प्रदर्शन में कहीं ना कहीं पीएम मोदी का ‘अबकी बार, नहीं चाहिए कट्टा सरकार’ के चुनाव प्रचार की भी अहम भूमिका रही। पीएम मोदी के साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने भी चुनाव प्रचार में कट्टा, कैश के साथ करप्शन के जंगलराज की बात को जनता के सामने रखा।

पीएम मोदी ने कर दी थी जीत की भविष्यवाणी

पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान औरंगबाद, भोजपुर, नवादा से लेकर बेतिया की जनसभा में कट्टा सरकार और लालू यादव के जंगलराज का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने औरंगाबाद में रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की सबसे बड़ी जीत पक्की है। 14 नवंबर के बाद विजय उत्सव की तैयारी करें। बिहार चुनाव पर एनडीए की बंपर जीत के बाद पीएम मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चित हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘जंगलराज वालों’ के पास वह सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश दोनों के लिए खतरा है। ये (राजद समर्थक) खुली घोषणा कर रहे हैं कि ‘भैया की सरकार’ आएगी तो कट्टा, दोनाली और फिरौती, यही सब चलेगा। लेकिन बिहार में ‘कट्टा सरकार’ नहीं चाहिए।

सीएम नीतीश कुमार का जंगलराज पर निशाना

सीएम नीतीश कुमार अपनी चुनावी सभाओं में जंगलराज बनाम अपने शासनकाल के विकास की बात करते थे। नीतीश कुमार का ककहना था कि 2005 से अब तक जनता ने लगातार सेवा का अवसर दिया है। जब हमने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब राज्य की स्थिति बेहद खराब थी, उस समय बिहारी कहलाना एक अपमान समझा जाता था। लेकिन आज, बिहारी कहलाना सम्मान की बात है।

नीतीश का कहना था कि सरकार ने सबसे पहले विधि-व्यवस्था को सुधारा, जिससे अपराध में कमी आई और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी। उन्होंने कहा कि उसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, कृषि और युवाओं के रोजगार जैसे क्षेत्रों में लगातार सुधार किए गए।

Read also: बिहार में भाजपा नीत NDA की ऐतिहासिक जीत, कैबिनेट मीटिंग से पहले CM विष्णु देव साय ने मंत्रियों संग मनाया जश्न

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article