27.3 C
Raipur
Thursday, March 13, 2025

MPPSC Assistant Professor Recruitment: एमपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, NET व SET पास करें अप्लाई

Must read

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर एप्लीकेशन) के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2025 है।
एमपीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित विषय से पीजी की डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट /SLET/SET पास होना चाहिए। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि बाहरी राज्यों से पास SET परीक्षा पास अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 18 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा।

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: ये हैं एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां

  • एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 30 दिसंबर, 2025
  • एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 27 फरवरी, 2025
  • एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 26 मार्च, 2025
  • एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन की शुरुआती तिथि- 04 मार्च, 2025
  • एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 मार्च, 2025
  • एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा तिथि- 27 जुलाई, 2025
  • एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि- 18 जुलाई, 2025

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए देना होगी ये फीस

एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के के लिए आवेदन करने वाले राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांग जन श्रेणरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य सभी श्रेणी और एमपी के बाहर के निवासियों को 500 रुपये फीस देनी होगी। फीस केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा। साथ ही, अगर आयोग द्धारा विज्ञापन निरस्त होने की स्थिति में अभ्यर्थी के अकाउंट में शुल्क वापस कर दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article