25.1 C
Raipur
Friday, February 14, 2025

निकाय चुनाव 2025 : ‘मिस छत्तीसगढ़’ ने चुनावी रण में लगाया ग्लैमर का तड़का

Must read

जांजगीर। प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अलग-अलग कार्य क्षेत्र में परांगत प्रत्याशी दांव आजमा रहे हैं. कहीं गुपचुप वाली, तो कहीं चाय वाला, तो कहीं लेडिस टेलर के चुनाव मैदान उतरने से मुकाबला रोचक और रोमांचक हो चुका है. ऐसे में अकलतरा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव में ‘मिस छत्तीसगढ़’ की एंट्री से ग्लैमर का तड़का लग गया है.

जांजगीर-चाम्पा जिला के अकलतरा नगर पालिका की अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित सीट पर शिव सेना ने ‘मिस छत्तीसगढ़ 2025’ पूजा टांडेकर को उतारकर सबको चौंका दिया है. पूजा टांडेकर का मुकाबला बीजेपी की शांति भारते और कांग्रेस की प्रिया जोशी से है.

अकलतरा वार्ड 11 की रहने वाली 24 साल की पूजा टांडेकर खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय से पढ़ाई भी कर रही है, और छालीवुड में दो फिल्मों में काम भी कर चुकी है, टिकटाक में लाखों फालॉवर्स के साथ मॉडलिंग को अपना कैरियर बनाने की सोच रखने वाली पूजा ने अब चुनावी मैदान में कदम रख दिया है, नगर के वोटर्स के बीच पहुंचकर वोट मांग रही है.

पूजा का कहना है कि उसका पूरा परिवार उसके काम को सराहते हैं, कभी रोक-टोक नहीं की. चुनाव लड़ने के लिए भी परिवार के साथ फॉलोअर्स ने भी साथ देने का भरोसा दिलाया है. पूरी शिद्दत के साथ प्रचार-प्रसार में जुटी पूजा ने जनता से वादा किया है कि जीतने के बाद नगर का विकास के साथ हॉस्पिटल की व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article