35.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

14000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Tab S9 FE टैबलेट, 8000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

Must read

नई दिल्ली। एंड्रॉइड टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बेस्ट ऑफर का इंतजार खत्म हो गया है। अगर आपका बजट 40 हजार रुपये से 50 हजार रुपये के बीच है तो Samsung Galaxy Tab S9 FE पर बेस्ट डील मिल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया से सैमसंग के इस टैबलेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। अमेजन इंडिया पर उपलब्ध ऑफर्स के साथ Samsung Galaxy Tab S9 FE टैब को 30,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको सैमसंग के टैब पर मिल रही इस डील और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Galaxy Tab S9 FE डिस्काउंट ऑफर डिटेल

अमेजन इंडिया पर फिलहाल Samsung Galaxy Tab S9 FE टैब पर 22 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के साथ सैमसंग के इस टैब की कीमत 44,999 रुपये से घटकर 34999 रुपये रह जाती है। इसके साथ ही इस टैब की पेमेंट अगर SBI क्रेडिट कार्ड से करते हैं आपको 4000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट भी ऑफर किया जाता है। इस बैंक डिस्काउंट के साथ टैब की इफेक्टिव कीमत 30,999 रुपये हो जाती है। इस तरह से सैमसंग के टैब पर पूरे 14 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Galaxy Tab S9 FE की खूबियां

Samsung Galaxy Tab S9 FE स्मार्टफोन में 10.9-इंच LCD का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन 2304 × 1440 पिक्सल है। सैमसंग के इस टैबलेट में Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर 5nm प्रोसेस पर बना है, जिसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Mali-G68 MP5 GPU दिया गया है। इस टैब का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो सैमसंग के इस टैब में 8MP का वाइड रियर कैमरा सेंसर दिया है। यह कैमरा 30fps पर 8K तक की रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस टैब में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सैमसंग के इस टैब में AKG के ट्यून किए स्टीरियो स्पीकर दिए गये हैं।

सैमसंग के इस टैब में 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस टैब में सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। इसके साथ ही Galaxy Tab S9 FE टैब में कंपनी ने S-Pen का सपोर्ट भी दिया है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article