नवा रायपुर :: 08 जनवरी – एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिए।
जल्द लॉन्च हो सकता है OnePlus 13 Mini, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स, साइज में होगा छोटा
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरे, संभागायुक्त रायपुर ने नवा रायपुर प्रीमियर लीग के आयोजकों को बधाई देते हुए कहां कि शासकीय सेवकों को क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है ।साथ ही विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच परस्पर परिचय के साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक क्षमताओं में वृद्धि करने का मौका भी मिलता है।
नए लुक में लॉन्च हुए Oneplus buds pro 3, सिंगल चार्ज में चलेंगे 43 घंटे; इतनी है कीमत
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहां कि इस आयोजन के माध्यम विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालयों, मंत्रालय में कार्यरत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जाता है, ताकि हमारे शासकीय सेवक छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके। क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा ने कार्यक्रम संचालन करते हुए समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
पहला सेमीफाइनल मैच महिला क्रिकेट आर्थिक सांख्यिकीय और स्वास्थ्य संचालनालय के मध्य खेला गया। स्वास्थ्य संचालनालय ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए, जिसमें नंदिनी ने 23 और पूजा ने 10 रन बनाए।स्मृति ने 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए
आर्थिक सांख्यिकीय की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाकर फाइनल में जगह बना ली।टीम की ओर से आरती और अनिता ने शानदार बैटिंग करते हुए 34 रन बनाए। आर्थिक सांख्यिकीय के आरती को शानदार बैटिंग कर 24 रन बनाने के लिए वूमेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
दूसरा फाइनल मैच जीएसटी विभाग और वन विभाग के मध्य खेला गया। जीएसटी पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेलते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए। जिसमें आशुतोष और पूरन ने 27 रन की पारी खेली।यशवंत ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए
वन विभाग की टीम आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाकर एनपीएल ट्रॉफी में कब्जा कर लिया। टीम की ओर से धुंआधार बैटिंग करते हुए मनोज ने 25 रन और यशवंत ने 36 रन बनाए। वन विभाग के यशवंत को 36 रन बनाने और 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
अंतिम फाइनल महिला क्रिकेट मैच आर्थिक सांख्यिकीय और ट्राइबल विभाग के मध्य खेला गया। आर्थिक सांख्यिकीय की टीम ने तेज शॉर्ट्स लगाते हुए 8 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। जिसमें आरती ने 6 चौके जड़ते हुए 42 रन और सावित्री ने 10 रन बनाई।
ट्राइबल विभाग की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन ही बना सकी।इस तरह आर्थिक सांख्यिकीय विभाग ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनी। आर्थिक सांख्यिकीय विभाग के स्मृति को बिना रन दिए 3 विकेट लेने के लिए वूमेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के गरिमामय आयोजन के दौरान राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा,संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू,कार्यकारी अध्यक्ष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, रामसागर कौशले,जगदीप बजाज,लोकेश वर्मा,सुरेंद्र मार्कण्डेय,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।