11.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

NDA 1 2025: एनडीए, एनए एग्जाम नोटिफिकेशन कभी भी हो सकता है जारी, आज से शुरू होने हैं आवेदन

Must read

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से एनडीए, एनए 1 एग्जामिनेशन 2025   के लिए नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है। यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार आज यानी 11 दिसंबर 2024 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी है। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी यूपीएससी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 निर्धारित है।

नवल डिफेंस एकेडमी (NDA) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12th/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा नवल एकेडमी (NA/ 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण कर चुका हो या इसमें अध्ययनरत होना चाहिए।शैक्षिक योग्यता के अलावा इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले एवं 1 जुलाई 2009 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। आवेदन शुल्क केवल जनरल एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को जमा करना होगा। शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी वर्ग एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article