देश में हर महीने बड़ी संख्या में लोग नई कार खरीदते हैं। यह नई कार घर में खुशहाली भी लाती है और पूरा परिवार इसमें घूमने भी निकल जाता है। कई बार नई कार खरीदकर घर लाने के बाद लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि जिसका उन्हें आगे चलकर बड़े नुकसान का सामना करना पड़ जाता है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि नई कार खरीदने के बाद आपको किन चार जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. मैनुअल बुक जरूर पढ़ें
वाहन निर्माता कंपनियां नई कार के साथ एक मैनु्अल बुक देती है। इस मैनुअल बुक को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। बहुत से लोग इसे फालतू समझकर नहीं पड़ते हैं, जो उनकी एक बड़ी गलती होती है। मैनुअल बुक में कार की पूरी डिटेल्स दी गई होती है। इसे पढ़कर आप अपनी नई कार को सही से समझ सकते हैं। इसमें बताया जाता है कि कार में किस क्वालिटी के इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए, कब बदलवाना चाहिए, टायर प्रेशन की जानकारी से लेकर समय सर्विस करवाने तक की जानकारी दी जाती है।
2. समय पर करवाएं कार की सर्विस
बहुत से लोग ऐसे होते है, जो अपनी कार की सर्विस समय पर नहीं करवाते हैं। कार की सर्विस सही समय पर नहीं करवाने पर आगे चलकर गाड़ी को बड़ा नुकसान हो सकता है। कंपनी की तरफ से बताया जाता है कि कार की सर्विसिंग कब करवानी है या कार कितने किलोमीटर चल जाए तो सर्विस करवाएं। कार सर्विस के दौरान इंजन की सेटिंग से लेकर और भी समस्याओं को दूर करवाया जा सकता है।
3. आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज
नई खरीदने के बाद बहुत से लोग उसमें नई एक्सेसरीज लगवाते हैं, ताकि वह उसे अलग लुक दे सकें। वैसे तो कार निर्माता कंपनियां अपनी तरफ से कई एक्सेसरीज की पेशकश करती है। उसके बाद भी आप कुछ चीजों को आफ्टर मार्केट से लगवा सकते हैं, उसकी वजह से आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन ऐसे इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज होते हैं जिन्हें लगवाने के लिए वायरिंग को कट करवाना पड़ता है। इन चीजों की वजह से कार पर मिली वारंटी खत्म हो सकती है।
4. स्पीड का रखें ध्यान
नई कार खरीदने के बाद बहुत से लोग उसकी टॉप स्पीड चेक करने के लिए काफी तेज गति से चलाते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से गाड़ी अचानक पिक-अप ले लेती है, जिससे हादसा होने की संभावना बढ़ने के साथ ही इंजन पर बुरा असर भी पड़ता है। तेज गति में कार को चलाने पर इंजन तेजी से काम करता है, जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। जिसका असर कार की परफॉर्मेंस पर पड़ता है।