नई दिल्ली। फ्रांस की वाहन निर्माता Renault की ओर से भारतीय बाजार में बजट एमपीवी के तौर पर Renault Triber की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से इसमें कई बदलाव कर लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से पहले इस गाड़ी को देखा गया है। इस दौरान किस तरह की जानकारी सामने आई है। कब तक इसे लॉन्च (Upcoming Launch) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
नजर आई नई रेनो ट्राइबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली रेनो ट्राइबर को जल्द ही कई बदलावों के साथ लाने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले गाड़ी की एक यूनिट्स को देखा गया है।
क्या मिली जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस यूनिट को हाल में देखा गया है वह पूरी तरह से ढकी हुई थी। जिससे डिजाइन और फीचर्स की पूरी जानकारी तो सामने नहीं आ पाई है, लेकिन मौजूदा वर्जन के मुकाबले इसमें कई बदलाव किए जाएंगे। बंपर, ग्रिल और लाइट में बदलाव की संभावना है। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव किए जा सकते हैं। जिससे गाड़ी को नया लुक मिल सकता है।
इंजन में होगा बदलाव?
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से ट्राइबर के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसकी मौजूदा जेनरेशन में मिलने वाले एक लीटर तीन सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन को ही नई ट्राइबर में भी दिया जा सकता है। जिससे इसे 72 बीएचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस गाड़ी में मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन को भी दिया जाएगा
कब तक हो सकती है लॉन्च
रेनो की ओर से अभी इसके लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रेनो अपनी इस बजट एमपीवी की नई जेनरेशन को भारतीय बाजार में साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है।
कितनी होगी कीमत
रेनो की ओर से ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.98 लाख रुपये रखी गई है। नई जेनरेशन एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत में कुछ हजार रुपये का ही बदलाव हो सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
रेनो की ट्राइबर को बजट एमपीवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Ertiga और Kia Carens जैसी एमपीवी के साथ होता है। इसके साथ ही इसे कीमत के मामले में कई सब फोर मीटर एसयूवी और हैचबैक कारों से भी चुनौती मिलती है।