HomeBREAKING NEWS‘दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापस...

‘दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकती है रक्षा मंत्री को पीएम मोदी की खरी-खरी

पाकिस्तान  के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के आर्टिकल 370 पर दिए बयान पर पीएम नरेन्द्र मोदी  ने करारा वार किया है। जम्मू कश्मीर  के कटरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस , नेशनल कॉन्फ्रेंस   और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है। यानी कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है। लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकती है।

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही उत्साह न हो, लेकिन पड़ोसी देश (पाकिस्तान) इन्हें लेकर बहुत उत्साह में है। पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलायंस की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणा पत्र से पाकिस्तान बहुत प्रभावित है।

- Advertisement -

https://x.com/AdityaRajKaul/status/1836607763721654519?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836607763721654519%7Ctwgr%5E57181cf76c488ce4246fa2d765e46e915dfb4c86%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fpm-narendra-modi-replied-to-pakistan-defense-minister-khawaja-asif-said-no-power-in-the-world-can-bring-back-article-370-in-jammu-and-kashmir%2F

बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने की वकालत करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है… हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती है। दशकों तक कांग्रेस और एनसी ने वही किया जो आतंक के आका को सूट करता है।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब से अनुच्छेद 370 की दीवार यहां टूटी है, तब से जम्मू कश्मीर में आतंक और अलगाव कमजोर पड़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर स्थाई शांति की ओर बढ़ चला है. आप सभी के सहयोग से जम्मू कश्मीर आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त होकर रहेगा।

पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा था। लिखा कि- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और  के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है। इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गाँधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं।

https://x.com/AmitShah/status/1836674300637766143?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836674300637766143%7Ctwgr%5E57181cf76c488ce4246fa2d765e46e915dfb4c86%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fpm-narendra-modi-replied-to-pakistan-defense-minister-khawaja-asif-said-no-power-in-the-world-can-bring-back-article-370-in-jammu-and-kashmir%2F

Must Read

spot_img