एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को लेकर शनिवार को एक ऐसी खबर आई, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। शनिवार की शाम एक्ट्रेस एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। जैसे ही ये खबर सामने आई, उनके फैंस भी उन्हें लेकर चिंतित हो उठे। इस हदसे में नोरा के सिर पर चोट आई हैं। वह डीजे डेविड गेटा के कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अब नोरा फतेही ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है और इस हादसे से जुड़ी डिटेल्स भी शेयर की हैं। हादसे के कुछ घंटे बाद ही नोरा ने डेविड गेटा के कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस भी दी और अब अपना हेल्थ अपडेट देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयरकिया है।
कब और कैसे हुआ हादसा?
नोरा फतेही ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह शनिवार को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब नोरा डीजे डेविड गेटा के कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में एक ड्राइवर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि नोरा कार की खिड़की से जा टकराईं, जिसमें उनके सिर पर चोटें आई हैं। लेकिन, साथ ही उन्होंने इसे ‘जीवन का सबसे भयावह और दर्दनाक पल’ बताते हुए, नशे में गाड़ी चलाने वालों पर गुस्सा भी जाहिर किया।
नोरा ने दिया हेल्थ अपडेट
नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियोज पोस्ट करते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया। उन्होंने कहा- ‘हैलो दोस्तों, मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। हां, आज मैं एक गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार हुई थी। एक नशे में धुत शख्स ने मेरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। उसका असर इतना तेज था कि मेरा सिर विंडो से टकरा गया। मगर मैं जिंदा हूं और ठीक हूं। कुछ माइनर चोट और सूजन है, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ठीक हूं। ये और बुरा हो सकता था। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शराब पीकर गाड़ी बिलकुल न चलाएं।’
काफी डरावना था हादसा
नोरा ने माना कि इस एक्सीडेंट ने उन्हें बुरी तरह डरा दिया था। वह कहती हैं- ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगी। ये बहुत ही डरावना, भयानक और दर्दनाक पल था। मैं अभी भी सदमे में हूं… मैंने अपनी जिंदगी आंखों के सामने फ्लैश होते देखी और मैं नहीं चाहती की किसी को भी कभी ऐसे मोमेंट से होकर गुजरना पड़े। मैं अपने काम, एम्बिशन और किसी भी ऑपर्च्युनिटी के रास्ते में कुछ नहीं आने देती। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है।
फैंस को कहा धन्यवाद
नोरा आगे कहती हैं- ‘दरअसल, मुझे कभी भी शराब, ड्रग्स या गांजा जैसी किसी भी चीज का आइडिया पसंद नहीं रहा.. ये कुछ ऐसा है जो आपको दूसरी मानसिक स्थिति में ले जाता है.. इसलिए मैं ऐसी किसी चीज को प्रमोट नहीं करूंगी और न ही इसके आसपास रहना पसंद करूंगी… ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करना चाहि और मुझे हैरानी है कि 2025 में भी ये एक चर्चा का विषय है। इसी के साथ मैं उन सभी को थैंक यू कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरी हालत जानने की कोशिश की।मेरे फैंस जो मैसेज कर रहे हैं, मैं जानती हूं कि सब चिंतित हैं और ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप सबको थैंक यू।’








