24.1 C
Raipur
Thursday, December 12, 2024

सिर्फ आदिवासी तेल नहीं आंवले की मदद से भी पा सकते हैं लंबे,घने और मजबूत बाल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Must read

आंवला अपने चमत्कारी और औषधीय गुणों की वजह से सदियों से आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। खासकर सर्दियों में इसका इस्तेमाल करने की खास सलाह दी जाती है, क्योंकिय वह सेहत को ढेर सारे फायदे पहुंचाता है। सिर्फ सेहत ही नहीं यह स्किन और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। आंवला प्राकृतिक रूप से बालों को घना, स्वस्थ और लंबा बनाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट और जरूरी फैटी एसिड बालों के रोम को मजबूत करते हुए स्कैल्प को पोषण देता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हेल्दी बालों के लिए आंवला इस्तेमाल करने के दो शानदार और असरदार तरीके।

अगर आप बालों के लिए आंवले का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो घर पर ही आंवले का पानी तैयार कर सकते हैं। आप इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे पी सकते हैं, ताकि आपको अंदर से इसके फायदे मिल सके और सेहत की दुरुस्त रहे। इसके अलावा आप हेयर वॉश करने के बाद इस पानी को सीधा बालों पर भी लगा सकते हैं। आइए जानें कैसे तैयार करने आंवले का पानी-

  • अगर ताजा आंवला इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इन्हें अच्छी तरह धो लें और उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अगर आप सूखे आंवले के पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब आप इस ऊपर वाले स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  • एक सॉस पैन में 1-2 कप पानी लें और उसमें कटे हुए आंवले के टुकड़े या 1-2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर डालें। अब उबालें और इसे लगभग 10-15 मिनट तक उबलने दें।
  • इसे तब तक उबाले जब तक पानी का रंग बदलकर सुनहरा या हल्का भूरा न हो जाए। इस रंग का मतलब है कि पोषक तत्व पानी में पूरी तरह ट्रांसफर हो चुके हैं।
  • ध्यान रखें कि समय-समय पर इसे चलाते रहें ताकि आंवला अच्छी तरह से घुल जाए।
  • एक बार जब यह पानी ठंडा हो जाए, तो आप बचे हुए आंवला के टुकड़ों को निकालने के लिए आंवले के पानी को बारीक छलनी या किसी कपड़े से इसे छान सकते है।
  • फिर आंवले के पानी को ठंडा होने दें और फ्रिज में रख दें। ध्यान रखें कि इस्तेमाल से पहले आंवले के पानी को पूरी तरह ठंडा कर लें।
  • अब शैम्पू और कंडीशनर के बाद इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • 2-3 मिनट तक इससे सिर की धीरे-धीरे मालिश करें ताकि पोषक तत्व आपकी जड़ों में गहराई तक पहुंच सकें।
  • फिर इसे 10-15 मिनट के लगा रहने दें और बाद में अपने स्कैल्प और बालों को गर्म पानी से धो लें।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article