27.6 C
Raipur
Saturday, September 27, 2025

‘OG’ makes a ₹100 crore splash! पवन कल्याण की फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, ‘मिराई’ को पछाड़ा पर तीसरे दिन Shocking collection

Must read

OG Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की धमाकेदार ऐक्शन एंटरटेनर ‘OG (Original Gangster)’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के महज 48 घंटे के अंदर ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस शानदार शुरुआत के साथ ‘OG’ ने हाल ही में रिलीज हुई ‘मिराई’ (Mirai) जैसी बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म की रफ्तार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली।

 2 दिन में ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘OG’

पवन कल्याण की जबरदस्त स्टार पावर और फैंस की दीवानगी के चलते ‘OG’ ने पहले ही दिन ₹52 करोड़ और दूसरे दिन ₹48 करोड़ का शानदार बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने सिर्फ 48 घंटे में ही ₹100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली। इस कमाई के साथ ‘OG’ साल 2025 की सबसे तेजी से ₹100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है।

 तीसरे दिन कमाई में आई गिरावट, फिर भी ₹125Cr पार

जहां शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, वहीं तीसरे दिन यानी शुक्रवार को इसका बिजनेस थोड़ा धीमा पड़ा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘OG’ ने तीसरे दिन लगभग ₹24-26 करोड़ की कमाई की। इसके बावजूद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक करीब ₹125 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Kalyan (@pawankalyan)

 ‘मिराई’ को पीछे छोड़ पवन कल्याण का जलवा

‘OG’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘मिराई’ को भी पछाड़ दिया है, जिसने ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में तीन दिन से ज्यादा का समय लिया था। पवन कल्याण की फिल्म ने इस रिकॉर्ड को महज दो दिन में तोड़कर अपना दबदबा साबित कर दिया।

 फैंस और क्रिटिक्स की जमकर तारीफ

फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। पवन कल्याण की ऐक्शन परफॉर्मेंस, स्टाइलिश प्रेजेंटेशन और दमदार डायलॉग्स को खूब सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के सीन और डायलॉग्स वायरल हो रहे हैं।

 ₹200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही ‘OG’

तेज़ रफ्तार से हो रही कमाई को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘OG’ आने वाले कुछ दिनों में ₹200 करोड़ क्लब में भी आसानी से शामिल हो जाएगी। खासकर वीकेंड और दुर्गा पूजा की छुट्टियों में इसके आंकड़े और भी ऊंचे जा सकते हैं।

Read Also: नवरात्रि 2025: छठे दिन मातरानी को खुश करने के लिए करें ये विशेष उपाय

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article