23.1 C
Raipur
Monday, January 19, 2026

‘जी राम जी’ पर महिला कांग्रेस महासचिव गुंजन सिंह ने BJP सरकार पर साधा निशाना, अपराध को लेकर भी उठाए सवाल

Must read

CG News: आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह ने महिला कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुमिता मिश्रा, महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य फूलों देवी नेताम के साथ प्रेस कॉफ्रेंस की. गुंजन सिंह ने ‘जी राम जी’ से लेकर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

गुंजन सिंह ‘जी राम जी’ को लेकर सरकार पर साधा निशाना

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह ‘जी राम जी’ को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के नियम बदले जा रहे हैं. उन्होंने भगवान राम और महात्मा गांधी दोनों का अपमान किया है. जिनको साल में 100 दिन का काम मिलता था, क्या उनके कामों का ये हिसाब करेंगे?

प्रदेश में अपराध को लेकर भी उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. छत्तीसगढ़ नशाखोरी खुले आम हो गई है. युवा नशे की आघोष में जा रहे है. आए दिन हत्या और बलात्कार की घटनाए हो रही है. राजधानी में छोटी बच्ची के साथ जो घटना हुई वो बेहद शर्मनाक. छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में 1 महिला के साथ बलात्कार हो रहा है. छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस का वीडियो आया. प्रदेश में अफसरशाही चल रही है.

छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़ें डराने वाले

सरकार में आने के लिए ये हर वादे करते है. सरकार में आने के बाद ये फैल हो जाते है. गृहमंत्री ने चुनाव के दौरान अपराध के आंकड़े दिए. उसके बाद अपराध के आंकड़े बढ़ रहे है. रायपुर, कोरबा की घटना देखी है. कोरबा में भी वैसे घटना घटी है. छत्तीसगढ़ में बीते वर्ष ही अपराध की घटना डराने वाली है. हमारे पास आंकड़े मौजूद है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article