बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। कर्नाटक बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू कर दी गई है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 तय की गई है।
कर्नाटक बैंक पीओ भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन पास या एग्रीकल्चर साइंस से ग्रेजुएशन या लॉ में ग्रेजुएशन (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड) अथवा CA, CS, CMA, ICWA उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karnatakabankpo.azurewebsites.net पर जाकर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण करना है। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूर्ण कर लें। इसके बाद आपको निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अन्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 800 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपये जमा करना होगा।