24.2 C
Raipur
Wednesday, July 9, 2025

वायकॉन स्कूल रायपुर में “प्रतिस्पर्धा-2024” खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Must read

रायपुर। वायकॉन स्कूल रायपुर में 21 और 23 दिसंबर 2024 को वार्षिक खेल प्रतियोगिता “प्रतिस्पर्धा-2024” का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खो-खो, कबड्डी, दौड़, रिले रेस, रस्सा खींच, तवा फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक और लंबी कूद जैसे खेल शामिल थे। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

खेलों के दौरान बच्चों का जोश देखते ही बनता था, और उन्हें पालकों का भी भरपूर समर्थन और उत्साहवर्धन मिला। प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि, सम्माननीय अनुज शर्मा, विधायक धरसींवा विधानसभा क्षेत्र ने शिरकत की।

समापन समारोह में विद्यालय की प्राचार्या सु-श्री रम्पी बरार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं, कुशल संचालन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और पालकों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article