24.1 C
Raipur
Tuesday, September 16, 2025

Paatal Lok 2 Trailer: लौट आया ‘पाताल लोक’ परमानेंट निवासी, सस्पेंस से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Must read

जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार अभिनेता का किरदार नागालैंड में नई गुत्थी सुलझाने निकलने वाले है। 2.42 मिनट के ट्रेलर में कई नए किरदार देखने को मिल रहे हैं जो पाताल लोक की दुनिया में तबाही मचाने वाले हैं। वहीं कुछ पुराने कलाकारों ने 2 सीजन में नए अवतार के साथ वापसी की है। अब देखना है दर्शकों को सीरीज का ट्रेलर कितना पसंद आता है।

ट्रेलर की शुरुआत एक नरेशन से होती है जिसमें कहा जाता है कि सिस्टम के नांव की तरह है जिसमें सबको पता है कि छेद है और हाथीराम उनमें से है जो नांव को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद एक बड़े आदमी के नागालैंड के एक मर्डर का मामला सामने आता है जिसका केस दिल्ली पुलिस के पास आया हुआ है।

एक तरफ हाथीराम के घरवाले उनकी जान को लेकर परेशान हो रहे हैं तो वहीं वो इस नई हत्या की पहली सुलझाने नागालैंड निकलने वाले हैं जिसके तार पहले सीजन के किरदारों से जुड़े हैं। सीरीज में इमरान अंसारी का किरदार निभा रहे इश्वाक सिंह भी इस सीजन में नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि मेकर्स ने इस बार कहानी को और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए नागालैंड प्रदेश को चुना है। इस बार तिलोत्तमा शोम भी पाताल लोक की दुनिया का हिस्सा बन गई हैं। एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड कलाकार में से एक मानी जाती हैं। उनका इस शो में होना फैंस की उम्मीदों को बढ़ाने का काम कर रहा है। बता दें कि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शक इसका दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article