इन दिनों एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर मामला गरमाया हुआ है. एक्टर को लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन इसके बाद भी वो अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए डटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड के वार की शूटिंग को पूरा किया है. 3 लेयर सुरक्षा के घेरे में सलमान खान ने शूट को पूरा किया है. शो का एक प्रोमो सामने आ चुका है. जहां उनके चेहरे पर साफ दिख रहा हैं कि वह परेशान हैं.
बता दें कि इस तनाव के समय में भी वह लगातार काम कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली धमकियों के बीच इस शूट से ये संकेत साफ साफ दे दिए हैं कि वह डरने वालों में से नहीं है. बल्कि सलमान खान अपने काम को शिद्दत से पूरा कर रहे हैं. शो में हर शनिवार और रविवार की रात वीकेंड का वार होता है. जहां सलमान खान आते हैं और घरवालों की क्लास लगाते हैं.
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1847543795438514347?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1847543795438514347%7Ctwgr%5Efbaf43151249a912529185b2afddf7dcc45cf2af%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fin-the-new-promo-of-bigg-boss-18-salman-khans-face-showed-pain-while-explaining-to-shilpa-he-said-i-should-not-have-come-here-but%2F
हर बार उनके चेहरे के ताव घरवालों को समझाने के लिए काफी होते हैं. लेकिन इस बार एक्टर के चेहरे के भाव थोड़े अलग से दिख रहे हैं. सलमान खान के चेहरे पर थोड़ी टेंशन और थोड़ा तनाव साफ साफ झलक रहा है. सामने आए शो के नए प्रोमो में सलमान खान, एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को समझाते नजर आते हैं.
दरअसल एक एपिसोड में वह रोने लगती हैं. तो एक्टर उन्हें वही समझाते हैं कि वह क्यों रोईं. तब सलमान खान कहते हैं कि ‘आई हेट टियर शिल्पा. आपकी बच्ची खाने पर गुस्सा उतारती थीं तो आप क्या कहती हैं. आप उस घमंड पर गुस्सा निकालो. फीलिंग्स से कोई रिश्ता इस घर में होना ही नहीं चाहिए. जैसे आज मेरी ये फीलिंग है कि मुझे यहां आज यहां आना ही नहीं चाहिए था. लेकिन एक आदमी को जो करना पड़ता है वो उसे करना ही पड़ता है.’
इस प्रोमो में आप सलमान खान के भाव, मायूसी और थोड़े तनाव को साफ साफ महसूस कर सकते हैं. वीडियो देखने के बाद सलमान खान के फैंस भी उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. तो कुछ उनकी हिम्मद की दाद दे रहे हैं. शुक्रवार को ही उनको एक और धमकी मिली थी और 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.