पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार को मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 239 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। बेन डकेट ने शतक जड़ा।
- साजिद खान ने चार विकेट लेकर तोड़ी इंग्लैंड की कमर
- नोमान अली ने दो विकेट लेकर निभाया साथ
- बेन डकेट ने टेस्ट करियर का जड़ा चौथा शतक
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने मजबूत पकड़ बना ली है। गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया है। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं। आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाए।
पहले दिन के 259 के स्कोर से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए। कामरान गुलाम ने शतकीय पारी खेली। आखिरी में आमिर जमाल (37) और नोमान अली (32) ने पाकिस्तान के स्कोर पर 350 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने चार विकेट लिए। ब्रायडन कर्से ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि मैथ्यू पॉट्स को दो विकेट मिले।
पाकिस्तान के 366 रन के जवाब में इंग्लैंड ने ठोस शुरुआत की। मेहमान टीम ने 73 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। जैक क्रॉली महज 27 रन बनाकर आउट हुए। नोमान अली ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ओली पोप, बन डकेट का साथ देने आए। अभी वह 29 रन ही बना सके थे कि साजिद खान ने उन्हें आगा सलमान के हाथों कैच करवा दिया।
हालांकि, एक छोर पर खड़े बेन डकेट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर उन्हें अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 गेद पर 86 रन की साझेदारी की। इस दौरान बेन डकेट ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। हालांकि, साजिद खान ने जो रूट को 34 के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
अभी जो रूट का विकेट गिरा ही था कि साजिद खान ने सेट बल्लेबाज बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को दो बड़े झटके दिए। बेन डकेट 129 गेंद पर 16 चौकों की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साजिद खान ने हैरी ब्रूक को 9 के स्कोर पर आउट कर एक और झटका दिया। नोमान अली ने साजिद का साथ देते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 1 के स्कोर पर आउट किया।
दूसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। साजिद खान ने चार बल्लेबाजों का शिकार किया तो नोमान अली ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड पाकिस्तान के स्कोर से अभी भी 127 रन पीछे है। वहीं, पाकिस्तान को बड़ी बढ़त हासिल करने के लिए चार और विकेट की जरूरत है।