26.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

PAK vs ENG: बेन डकेट के धमाकेदार शतक के बाद साजिद खान ने पाकिस्तान की कराई वापसी, इंग्लैंड की हालत खराब

Must read

 पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच बुधवार को मुल्‍तान टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान ने पहली पारी में 366 रन का स्‍कोर बनाया था। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 239 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। बेन डकेट ने शतक जड़ा।

  1. साजिद खान ने चार विकेट लेकर तोड़ी इंग्लैंड की कमर
  2. नोमान अली ने दो विकेट लेकर निभाया साथ
  3. बेन डकेट ने टेस्ट करियर का जड़ा चौथा शतक

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने मजबूत पकड़ बना ली है। गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया है। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं। आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाए।

पहले दिन के 259 के स्कोर से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए। कामरान गुलाम ने शतकीय पारी खेली। आखिरी में आमिर जमाल (37) और नोमान अली (32) ने पाकिस्तान के स्कोर पर 350 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने चार विकेट लिए। ब्रायडन कर्से ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि मैथ्यू पॉट्स को दो विकेट मिले।

पाकिस्तान के 366 रन के जवाब में इंग्लैंड ने ठोस शुरुआत की। मेहमान टीम ने 73 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। जैक क्रॉली महज 27 रन बनाकर आउट हुए। नोमान अली ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ओली पोप, बन डकेट का साथ देने आए। अभी वह 29 रन ही बना सके थे कि साजिद खान ने उन्हें आगा सलमान के हाथों कैच करवा दिया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article