25.1 C
Raipur
Friday, February 14, 2025

शराब के नशे में चुनावी कार्य करने वाले पंचायत सचिव निलंबित

Must read

बिलासपुर। पंचायत चुनावी कार्य के दौरान शराब के नशे में पाए जाने पर बिल्हा ब्लॉक के खैरखुंडी गांव के पंचायत सचिव मनहरण लाल सांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरपी चौहान ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया।

30 जनवरी की घटना, निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया नशे में
जानकारी के अनुसार, यह घटना 30 जनवरी की है, जब जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत भवन लखराम का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान पंचायत सचिव मनहरण लाल सांडे को शराब के नशे में धुत पाया गया। चुनावी प्रक्रिया के दौरान इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सीईओ ने तुरंत छत्तीसगढ़ पंचायत आचरण नियम 1998 और छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4(1) के तहत निलंबन की कार्रवाई की।

अतिरिक्त प्रभार अशोक कुमार दुबे को सौंपा गया
पंचायत सचिव सांडे के निलंबन के बाद परसाही जनपद पंचायत बिल्हा के पंचायत सचिव अशोक कुमार दुबे को ग्राम पंचायत खैरखुंडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article