39.6 C
Raipur
Saturday, May 17, 2025

रायपुर के यात्री भी फ्लाइट में भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, इस एयरलाइन ने शुरू की सुविधा…

Must read

रायपुर : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री नई इन फ्लाइट मनोरंजन सेवा ‘विस्टा स्ट्रीम’ का लाभ ले सकते हैं. पैसेंजर मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटाप जैसे अपने व्यक्तिगत उपकरणों पर सीधे फिल्म देखने, टीवी शो और संगीत स्ट्रीम कर अपने सफर का आनंद ले सकते हैं.

Dipak puja niyam : शाम के समय घर के दरवाजे पर दीपक जलाने के जान लीजिए ये 5 नियम

भारत की अग्रणी वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में एयरबस ए-350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए 321 नियो विमानों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिंग सेवाएं शुरू की है. इस सुविधा के जरिए यात्री अपनी डिवाइस लैपटाप, टैबलेट, स्मार्टफोन पर वाई-फाई के माध्यम से 10,000 फीट की ऊंचाई पर भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.

एयरप्लेन मोड का करना होगा इस्तेमाल

अपने डिवाइस को कनेक्ट करने सबसे पहले फ्लाइट एयरप्लेन मोड चालू करना होगा. दूसरे चरण में अपने व्यक्तिगत वाई-फाई डिवाइस पर वाई-फाई चालू कर ‘विस्टा’ नेटवर्क कनेक्ट करना होगा. तीसरे चरण में क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. चौथे चरण में अपनी पसंद का मनोरंजन चुनकर उसका आनंद ले सकते हैं.

पहले भेजा डमी एयरक्राफ्ट, फिर ताबड़तोड़ दाग दी 15 ब्रह्मोस मिसाइल, पाकिस्तान में हमले की इनसाइड स्टोरी

विमानों में मिलेगा ‘यात्री गाइड’

यात्रियों को अपनी यात्रा की तैयारी करने से पहले डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज करना होगा तथा ईयरफोन भी साथ रखना होगा. क्यूआर कोड को स्कैन करने या इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने विमान में यात्री गाइड’ भी उपलब्ध कराई गई है. कंपनी ने यह सेवा चुनिंदा उड़ानों में ही उपलब्ध कराई है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article