16.9 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

जिन लोगों के पैरों के तलवों में होते हैं ये 2 निशान, वो बनते हैं अपार धन संपदा के मालिक…

Must read

जैसा कि ज्योतिष में किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में ग्रहों का विश्लेषण करके परिणाम प्राप्त किए जाते हैं. इसी तरह समुद्र शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर मौजूद निशान और अंगों की संरचना के आधार पर भविष्य बताया जाता है. यहां हम आपको तलवों के आकार और उस पर बने निशानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भाग्यशाली लोगों के तलवों में पाए जाते हैं. तो आइए जानें कौन से हैं वो निशान…

लबें तल वाला व्यक्ति (Foot Astrology)

लंबे तलवों वाले लोग आलसी और लापरवाह होते हैं. आलस्य के कारण ये लोग अपना बहुत बड़ा नुकसान कर बैठते हैं. लेकिन ये लोग दूरदर्शी हैं. उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है. इसके साथ ही इन लोगों का जीवन शुरू में थोड़ा संघर्ष से गुजरता है, जिसके बाद इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

छोटे पैरों वाला व्यक्ति

दूसरी ओर, जिन लोगों के तलवे छोटे होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कठिन संघर्ष के बाद ही तरक्की मिलती है. साथ ही ये लोग मिलनसार भी होते हैं. इसके अलावा इन्हें घूमने का भी शौक है. ये लोग कुछ हद तक मजाकिया भी होते हैं.

फटी एड़ियाँ

समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की एड़ियां फटी होती हैं. ऐसे लोग जीवन में बहुत मेहनत करते हैं. साथ ही इन्हें संघर्ष के बाद ही सफलता मिलती है. लेकिन इनमें एक गुण होता है, ये लोग हर परिस्थिति में खुश रहते हैं.

तली का रंग पीला है

यदि तली का रंग पीला हो तो व्यक्ति को खराब वैवाहिक जीवन का सामना करना पड़ता है. साथ ही इनका जीवन साथी से हमेशा मतभेद बना रहता है. ऐसे में ये लोग पैसे भी नहीं बचा पाते हैं. साथ ही उनका धन भी डूब जाता है.

तलवे का रंग सफ़ेद है

समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन लोगों के तलवे का रंग सफेद होता है. ये लोग रिश्तों के लिए वफादार साथी होते हैं इसके अलावा, इन लोगों के पास दोस्तों का एक बड़ा समूह होता है. ये लोग मजाकिया भी होते हैं. इसलिए ये लोग जीवन में आजादी पसंद करते हैं और हर काम अपनी मर्जी से करते हैं.

सबसे नीचे शंख और चक्र का चिह्न

भाग्यशाली लोगों के तलवे में शंख और पैरों में चक्र का निशान होता है. जिन लोगों के पैरों पर यह निशान होता है. वह लोग अपार धन संपत्ति के मालिक बनते हैं. साथ ही उसे समाज में काफी मान-सम्मान भी मिलता है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article