23.1 C
Raipur
Friday, October 24, 2025

पिकअप और कार की जोरदार टक्कर, एक की मौत, 9 घायल – नाला के पास हुआ हादसा

Must read

गरियाबंद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

“अगली छुट्टी कश्मीर में ही…” पहलगाम आतंकी हमले पर Suniel Shetty का खौला खून, दिया बड़ा बयान

जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा टोनही नाला के पास मंगलवार को हुआ. पिकअप वाहन में 10 से 12 लोग सवार थे, जो छुरा से भिरालाट बारात जा रहे थे. वहीं कार में चार लोग बीजापुर से रायगढ़ की ओर यात्रा कर रहे थे. टोनही नाला के पास दोनों वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक की पहचान की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर पूरे ममले की जांच कर रही है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article