33.8 C
Raipur
Monday, April 21, 2025

Honda Amaze ZX खरीदने की योजना? जानें डाउन पेमेंट, EMI और कुल लागत

Must read

नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता Honda भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze की बिक्री कर रही है। इसका टॉप वेरिएंट ZX है, जिसे खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद उन्हें हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी। आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Honda Amaze ZX की कीमत

Honda की ओर से Amaze ZX वेरिएंट को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में बेचा जा रहा है। दिल्ली में इसे खरीदने पर आपको रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और अन्य चार्जेस मिलाकर ऑन-रोड कीमत 11.19 लाख रुपये तक हो जाती है।

2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद EMI

अगर आप Honda Amaze ZX के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको करीब 9.19 लाख रुपये का लोन लेना होगा।

  • ब्याज दर: 9%

  • लोन अवधि: 7 साल

  • मासिक EMI: 14,797 रुपये

  • कुल ब्याज भुगतान: 3.23 लाख रुपये

  • कुल लागत (ऑन-रोड + ब्याज): 14.42 लाख रुपये

किससे होगा मुकाबला?

Honda Amaze भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में आती है, जहां इसका सीधा मुकाबला Hyundai Aura, Maruti Dzire और Tata Tigor जैसी गाड़ियों से होता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article