नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेते ही एक्शन के मोड में आ गए हैं। उन्होंने नागरिकता से लेकर मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने तक कई ऐसे निर्णय ले डाले, जिससे दुनिया हैरान है। इसी बीच ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई।
इस बातचीत के बाद अब खबर है कि पीएम मोदी अगले माह यानी फरवरी में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। ऐसे समय में जब प्रवासी भारतीयों के वापस भारत आने को लेकर कवायदें चल रही है, पीएम मोदी का का अगले महीने अमेरिका के दौरे से भारत को कूटनीतिक से लेकर कारोबार तक कई क्षेत्रों में लाभ होगा।
ट्रंप और पीएम मोदी की फोन पर बातचीत में छिपा है बड़ा संदेश
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी शामिल हुए थे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शपथ समारोह में शिरकत की थी। इसके बाद फोन पर चर्चा से दोनों ने एक बार फिर जता दिया कि न सिर्फ ट्रंप और पीएम मोदी अच्छे मित्र हैं, बल्कि दो बड़े लोकतांत्रिक देश एकदूसरे के प्रति मित्रता की प्रतिबद्धता से भी बंधे हुए हैं। पीएम मोदी ने फोन पर ट्रंप को बधाई दी। इस बात का जिक्र उन्होंने ‘एक्स’ पर भी किया।