36.9 C
Raipur
Monday, April 21, 2025

छत्तीसगढ़ में आज पीएम मोदी, नई परियोजनाओं से प्रदेश को मिलेगा बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट

Must read

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राज्य को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परिजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। लोकसभा चुनावयो 2024 के बाद उनका यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। इस यात्रा के दौरान वे, प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनका यह कार्यक्रम बिलासपुर जिले के मोहभट्टा गांव में आयोजित होगा, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देगा। 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं से राज्य की बिजली, रेल, सड़क, गैस और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री का शेड्यूल : 

  • 2:30 बजे: वायुसेना के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 2:35 बजे: हेलिकॉप्टर से बिलासपुर के मोहभट्टा के लिए रवाना।
  • 3:30 – 4:30 बजे: विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण।
  • 4:45 बजे: रायपुर के लिए प्रस्थान।
  • 5:30 बजे: दिल्ली के लिए रवाना।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article