18.9 C
Raipur
Friday, January 3, 2025

बिजली चोरी करने में प्रयागराज सबसे आगे, विजलेंस टीम ने मारा छापा; 1641 लोगों पर FIR

Must read

वाराणसी। इस बार भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने में पूरे महकमे की तैयारी फ्यूज हो गई थी। अब बिजली लोड कम होने के बाद स्थिति कुछ सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही अब बिजली विभाग का जोर चोरी रोकने व राजस्व स्कूली बढ़ाने पर है।

इसी के तहत सितंबर माह में पूर्वांचल में चलाए गए अभियान के दौरान बिजली चोरी मामले में 1641 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है। लगभग 4478 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई है। वाराणसी में लगभग 92 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे बड़ी बिजली चोरी प्रयागराज में 42 किलोवाट और मऊ में 37 किलोवाट की पकड़ी गई।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन 21 जिले आते हैं। विजिलेंस के अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि सितंबर माह में बिजली विभाग व प्रवर्तन दल ने 2023 छापेमारी की। इस दौरान 1327 घरेलू बिजली चोरी पकड़ी गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article