रायपुर।’ छत्तीसगढ़ को IT और इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में देश की बड़ी टेक कंपनियों और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इस दौरान 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले।
राज्य सरकार ने IT और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मजबूत करने के लिए NASSCOM, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) और TiE बैंगलोर के साथ महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है। इससे छत्तीसगढ़ में टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स को नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।