यूं तो एंट्री-लेवल सेगमेंट में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन जब अपने लिए कम दाम में जबरदस्त फीचर्स वाला फोन खरीदना हो तो मुश्किल होती है। अगर आपका बजट 8000 रुपये से कम है और बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं, हम तीन ऐसे ही फोन के बारे में बता रहे हैं, जो कम कीमत में आपके लिए ‘वैल्यू फोर मनी’ साबित हो सकते हैं। इनमें से एक में तो 6,000 mAh का जंबो बैटरी पैक भी मिलता है। लिस्ट में लावा, टेक्नो और इंफिनिक्स के फोन शामिल हैं।
लावा युवा 4 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी पर्पल, और ग्लॉसी ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री पर है। फोन में 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेल्फी सेंसर है। पावर के लिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी है। ग्लॉसी बैक डिजाइन वाला फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच HD+ स्क्रीन के साथ आता है। साथ ही किफायती फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर है।
Tecno Pop 9 की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है। इसमें भी 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसमें MediaTek Helio G50 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 13MP का कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8MP का सेंसर ऑफर करती है। फोन 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी से पावर लेता है। डिवाइस को ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल अमेजन पर लाइव है।
6000mAh बैटरी के साथ अगर सबसे सस्ता स्मार्टफोन चाहिए तो आप Infinix Smart 8 Plus को ले सकते हैं। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये है। इसमें रियर पैनल पर 50MP+ AI LENS सेंसर लगा है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। फोन की बैटरी 18W के चार्जर से चार्ज होती है। इंफिनिक्स का फोन Mediatek Helio G36 चिपसेट पर चलता है।