30.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

PSU Stock IREDA: बाजार में गिरावट के बीच IREDA का धमाका, जानिए खरीदारी पर क्या कह रहे एक्सपर्ट…

Must read

सोमवार को बाजार में गिरावट जारी रही, लेकिन इस दौरान पीएसयू स्टॉक इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली. अभी +2.65 (1.32%) तेजी के साथ 203.80 पर कारोबार कर रहा है. सुबह पीएसयू स्टॉक में 4.5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई.

मार्केट एक्सपर्ट रचित ने कहा कि आईआरईडीए के शेयर में काफी हद तक सुधार हुआ है. उन्होंने निवेशकों को ‘डिप्स पर खरीदारी’ करने की सलाह दी और कहा कि अगर शेयर 208 रुपए या 210 रुपये के स्तर पर पहुंचता है तो यहां पोजीशन बनानी चाहिए.

इसके अलावा एक्सपर्ट ने स्टॉप लॉस 190 रुपए रखने की सलाह दी है. रचित के मुताबिक शेयर जल्द ही 236 रुपये या 252 रुपए पर पहुंच सकता है.

सोमवार सुबह 10:14 बजे तक, NSE पर IREDA के शेयर 4.70% या 9.46 रुपये की तेजी के साथ 210.61 रुपए पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, BSE पर शेयर 4.62% या 9.30 रुपये की तेजी के साथ 210.50 रुपए पर कारोबार कर रहा था. फिलहाल कंपनी के शेयर 206 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं.

IREDA का शेयर आज यानी 13 जनवरी को 200.47 पर खुला, जबकि इसका इंट्राडे हाई 212.35 रुपये और लो 196.55 रुपए रहा. फिलहाल, IREDA का मार्केट कैप 55,420 करोड़ रुपए (55.42KCr) है. P/E रेशियो 36.15 है. इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 310.00 रुपये और निम्नतम स्तर 103.00 रुपए रहा है.

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि पिछले दो सप्ताह में इसमें लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई है.

एक महीने में शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक, तीन महीने में 7 प्रतिशत से अधिक और छह महीने में 26 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर में 88 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article