30.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

PUBG Mobile का 3.7 अपडेट रिलीज, गोल्डन डायनेस्टी थीम के साथ मिलेंगे हाइटेक हथियार, ऐसे करें APK डाउनलोड

Must read

PUBG Mobile 3.7 update: PUBG Mobile फैंस के लिए खुशखबरी है। शुक्रवार 7 मार्च को पबजी मोबाइल ने अपना नया 3.7 अपडेट रिलीज कर दिया है। गोल्डन डायनेस्टी नाम के नए अपडेट में नए थीम मोड शामिल किए गए हैं। गेमर्स को नया मैप Rondo और वेपन्‍स भी मिलेंगे। कुछ बग्‍स को भी फ‍िक्‍स किया गया है यानी गेम खेलने में जो दिक्‍कतें आ रही थीं, उन्‍हें दूर किया गया है।

याद रहे कि पबजी मोबाइल के विकल्‍प के तौर पर भारत में बैटग्राउंड्स मोबाइल (Battlegrounds Mobile India (BGMI) को खेला जाता है। भारत में पबजी मोबाइल को बैन कर दिया गया था। लेकिन फैंस एपीके फाइल डाउनलोड करके इसे खेल सकते हैं और अपडेट भी पा सकते हैं। अगर आप अपने एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन में पबजी खेलते हैं तो नया अपडेट डाउनलोड करने के लिए आपको 1.5 GB स्‍टोरेज चाहिए होगा।

आईओएस यानी आईफोन यूजर्स को 3 GB स्‍टोरेज की जरूरत होगी। आइए हम आपको बताते हैं कि अपडेट को डाउनलोड कैसे करना है।

तेज इंटरनेट कनेक्‍शन और स्‍टोरेज से बनेगी बात

PUBG Mobile 3.7 update को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको तेज इंटरनेट स्‍पीड की जरूरत होगी। स्‍टोरेज भी खाली कर लें ताकि अपडेट बीच में ना अटके। नए अपडेट से गेमर्स का एक्‍सपीरियंस दोगुना हो सकता है। अगर आप पहली बार पबजी मोबाइल खेलने वाले हैं, तो आपको नए अपडेट के साथ ही गेम मिलेगा।

PUBG Golden Dynasty update को फोन में कैसे डाउनलोड करें

क्‍योंकि भारत में यह गेम प्‍लेस्‍टोर या ऐप स्‍टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध नहीं है। ऐसे में विकल्‍प बचता है एपीके फाइल का। आपको किसी थर्ड पार्टी सोर्स से गेम या अपडेट डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने पर आपकी डिवाइस में मैलवेयर दाखिल हो सकता है। PUBG Mobile 3.7 update की एपीके फाइल आपको कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट से मिल जाएगी। जब आप उसे डाउनलोड कर लेंगे। उसके बाद इंस्‍टॉल का विकल्‍प मिलेगा। इंस्‍टॉलेशन के बाद आप अपडेट के साथ गेम खेल पाएंगे।

क्‍या नया मिलेगा अपडेट के बाद

नया अपडेट फोकस करता है गोल्‍डन डायनेस्‍टी थीम पर। उस मोड में खेलते हुए गेमर्स को गोल्‍डन रेत और हवा में उड़ते टापू नजर आएंगे। सारी जगहें खजानों से भरी होंगी और गेमर्स के पास उन जगहों को एक्‍सप्‍लोर करने का ऑप्‍शन होगा। Rondo जिसकी बात मैंने शुरुआत में की थी, वह गेमर्स का मैप है, जो एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में मदद करता है। नए अपडेट में नए इलाकों को भी शामिल किया गया है।

तेज फायरिंग वाली सबमशीन गन

नए अपडेट के बाद गेमर्स को कई नए हथियार मिलेंगे। इनमें तेज फायरिंग वाली मशीन गन भी शामिल है। इसके अलावा राइफल, सेमी-ऑटोमेटिक राइफल भी दी जा रही है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article