21.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

Pushpa 2: रिलीज से 12 दिन पहले ‘पुष्पा 2’ पर आई बड़ी मुसीबत, Allu Arjun के इस एक सीन ने मचा दिया बवाल

Must read

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की जब बीते साल घोषणा हुई थी, तभी से ऑडियंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार को ‘पुष्पाराज’ के गेटअप में एक बार फिर से देखने का इंतजार कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे ऑडियंस की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है।फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो और कब वह मूवी की टिकट बुक करें। फिल्म के बज को देखते हुए मेकर्स ने इसे ओरिजिनल डेट से एक दिन पहले रिलीज करने का निर्णय लिया है।

हालांकि, सिनेमाघरों में आने से पहले ही फिल्म के एक सीन को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है और पुष्पा 2 के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स पुष्पा 2  को सिनेमाघरों तक पहुंचने में बस अब 12 दिन ही बचे हैं। इसी दौरान मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ हरियाणा में व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है। दरअसल, ऑडियंस की एक्साइटमेंट के बीच 17 नवंबर को ‘पुष्पा: द रूल’ का पटना, बिहार में ट्रेलर लॉन्च किया गया था।

इस ट्रेलर में एक सीन है जिसमें अल्लू अर्जुन ने बॉडी पर पेंट, झुमके, नेकलेस, चूड़ियां और पट्टू साड़ी पहनी हुई हैं। इस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है।  फिल्म में इस सीन को देखने के बाद जुगलान जिला हिसार (हरियाणा) के रहने वाले कुलदीप कुमार नामक व्यक्ति ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने हिसार के एक थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया है, जिसमें अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये रूप देखकर सनातन धर्म से जुड़े लोगों, मुझे और मेरे धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंची है। यहां पर देखें शिकायत की कॉपी:

व्यक्ति ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि कुछ कलाकार महज चंद पैसों के लिए धर्म आस्था को ठेस पहुंचाते हैं। अपनी इस शिकायत में उन्होंने ये भी धमकी दी है कि अगर फिल्म से साड़ी में दिखें अल्लू अर्जुन का ये सीन नहीं हटाया गया तो वह उस फिल्म को हिसार (हरियाणा) में नहीं रिलीज होने देंगे। इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से मेकर्स के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article