देहरादून. प्रदेश में बाऱिश का कहर देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से कहीं बाढ़ जैसे हालात हैं तो कहीं धरती खिसक रही है. जिसकी वजह से 324 मार्ग बंद हो गए हैं. मौसम विभाग ने कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. बारिश की वजह से उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजज से रास्तों में मलबा जमा हो गया है. जिसकी वजह से प्रदेश की 324 मार्ग बंद पड़ गए हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, सबसे अधिक 57 मार्ग पौड़ी जिले में बंद हैं.
वहीं नैनीताल में 56, चमाेली में 50, पिथौरागढ़ में 42, चंपावत में 39, अल्मोड़ा, टिहरी और रुद्रप्रयाग में 17-17, देहरादून में 13, बागेश्वर में 9, उत्तरकाशी में 5, ऊधमसिंह नगर 2 सड़कें बंद है.